नई दिल्ली, जून 15 -- 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' फिर एक बार वापसी करने जा रहा है। मेकर्स ने इस सीजन में कई चीजें नई करने जा रहे हैं, जिनमें सबसे खास है अर्जना पूरण सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू की जज के तौर पर वापसी। ओटीटी पर कपिल के शो का यह लगातार चौथा सीजन है जिसे फैंस का बेहिसाब प्यार मिला है। खबर है कि इस बार मेकर्स ने अर्चना और नवजोत सिंह सिद्धू की फीस में भी बदलाव किया है। जब साल 2019 में नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल का शो छोड़ा तब अर्चना पूरण सिंह ने कमान संभाली लेकिन अब सिद्धू पाजी 6 साल के बाद वापसी करने जा रहे हैं।अर्चना पूरण सिंह को एक एपिसोड के कितने मिलेंगे? जाहिर है कि फैंस उनसे जुड़ी हर चीज जानना चाहते हैं। सियासत की एक रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना पूरण सिंह को हर एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये बतौर फीस दिए जाएंगे। हालांकि इन आंक...