मेरठ, अगस्त 19 -- सरूरपुर। भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल के साथ मारपीट के प्रत्यक्षदर्शी कपिल के पिता कृष्णपाल ने बताया कि कपिल की फ्लाइट थी, उसे एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। टोल कर्मियों ने उनके साथ भी मारपीट की। उन्होंने बताया कि कपिल के पैरों में गहरी चोट आई हैं, जिसके चलते कपिल को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। कृष्णपाल ने बताया कि वह और शिवम, कपिल के साथ थे। टोल कर्मियों से कपिल ने कहा कि मेरी फ्लाइट है, मुझे जल्दी निकाल दो। इस पर टोल कर्मियों ने अभद्रता की। कपिल ने सेना का कार्ड दिखाया तो उसे टोल कर्मियों ने जमीन पर फेंक दिया। इसका विरोध करने पर कहासुनी हुई तो टोल कर्मियों ने कपिल के हाथ पकड़े और आठ-दस लोगों ने उसे रॉड, डंडों और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। कुछ लोगों ने उन्हें बचाकर वहां से निकाला। वहां से वे लोग थाने पह...