गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद। आध्यात्मिक नगर स्थित इनमैनटेक संस्थान में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक डॉ. पंकज ए. गुप्ता, निदेशिका डॉ. लतिका गुप्ता, हिना मेहता, सचिव क्षितिज अग्रवाल, डॉ. नितिन सक्सेना, डॉ. रश्मि, डॉ. मुक्ता मखीजा ने किया। इस दौरान छात्रा तान्या कंसल, कंचन गुप्ता, गुनगुन कौशिक, नीवी शर्मा को मिस फेयरवेल और प्रभात, प्रथम कठिवाल, क्रिशन, निखिल त्यागी को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। अजय राय, प्रिंस उज्जवल, अक्षिता गर्ग, प्रेरणा यादव को कॉफिडेंट का खिताब मिला। दीक्षा अग्रवाल, अभिनव, आयुष सिंह, यशिका को मिस्टर स्पार्क चुना गया। तरुण, रिषभ त्रिवेदी को बेस्ट परफॉर्मर और कपिल कुमार, अमन त्यागी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...