गिरडीह, जुलाई 24 -- बिरनी। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत कपिलो में बुधवार को वन विभाग के सहयोग से सड़क किनारे एक हजार पेड़ लगाने की शुरुआत की गई। मुखिया मुकेश यादव ने बताया कि कपिलो पंचायत के सभी गांव के सड़क किनारे पौधारोपण करने के लिए मांग की गई थी जिसके परिणाम स्वरुप आज ग्राम पंदनाकला जाने वाली सड़क के किनारे पेड़ लगाकर यह कार्य प्रारम्भ किया गया। जिसमें गुलमोहर, कदम, शीशम, कटहल, जामुन, आम, छतवन आदि पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे गांव की सड़कों का दृश्य सुंदर तो होगा ही, साथ ही साथ पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह काफी फायदेमंद सिद्ध होगा। ग्राम पंदनाकला की सड़कों के दोनों किनारे में बांस गैबियन सहित हरे-हरे पेड़-पौधे लगने के साथ ही खूबसूरत तस्वीर लोगों को खूब भा रही है। वहीं पर्यावरण को शुद्ध करने में यह कार्य मिसाल पेश करेगी। इ...