मधुबनी, फरवरी 28 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। रहिका प्रखंड के कपिलेश्वर महादेव स्थान से कलुआही प्रखंड स्थित डोकहर भगवती स्थान अब सीधा सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा। इस बीच की जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। फिलहाल कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से लोगों को मधुबनी पहुंचकर कलुआही के डोकहर जाने की मजबूरी है। इस रास्ते से डोकहर की दूरी करीब 16 किलोमीटर हो जाती है। लेकिन अब इन दोनों आध्यत्मिक स्थलों की दूरी सोराठ होते हुए कनैल, नाजिरपुर से सीधी सड़क डोकहर भगवती स्थान जाने वाली मुख्य सड़क में जुड़ जाएगी। इससे कपिलेश्वर स्थान से डोकहर भगवती स्थान की दूरी करीब-करीब आधी हो जाएगी। इस बीच में जहां-जहां भी जर्जर सड़क है उसे दो पार्ट में बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। इन दोनों सड़कों के निर्माण कार्य पर करीब तीन करोड़ की राशि खर्च होगी। इन सड़कों के बन जाने से ती...