बलिया, अप्रैल 7 -- फेफना। क्षेत्र के कपूरी स्थित मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर में नवरात्र के अंतिम दिन दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मंदिर में क्षेत्रीय लोगों सहित दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया। मन्नत पूरी होने पर मंदिर परिसर में महिलाओं ने कराह चढ़ाया। श्रद्धालु हाथ में फूल, माला व नारियल लेकर कतार में लगे थे तथा जय माता दी का जयकारा लगाते हुए मातारानी का दर्शन किया। माता का महाप्रसाद का वितरण भक्तों द्वारा श्रद्धालुओं में किया गया। नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर में चल रहे अखंड हरिकीर्तन से माहौल भक्तिमय हो उठा। मंदिर परिसर में लगे मेला में महिला, युवक-युवतियां और बच्चों ने लुत्फ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...