हल्द्वानी, मई 3 -- हल्द्वानी। दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय में शिक्षा सत्र 2025-2026 के लिए नवीन छात्र प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 35 छात्रों और उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। छात्रों को कॉपी-पेन भेंट किए गए। सहायक निदेशक यशोदा प्रसाद सिमल्टिया, उप प्रबंधक गिरीश चंद्र कांडपाल ने छात्रों को अनुशासित जीवन की सीख दी। प्रधानाचार्य डॉ. राजेंद्र भट्ट ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई। शिक्षक पवन कुमार झा, वंदना तिवारी, माया मौलेखी, कुलदीप चंद्र, भारत भूषण पांडे, डॉ.प्रकाश चंद्र रुवाली, डॉ.भुवन चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र भट्ट, एमके उपाध्याय, मनोज कोटलिया, आनंद बल्लभ चौबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...