लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- हिन्दी दिवस के अवसर पर कपिलश का दशम वार्षिकोत्सव छोटी काशी कवयित्री महाकुंभ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में 52 घंटे 50 मिनट 34 सेकंड तक निरंतर कवयित्री सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसे द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, दुबई ने दुनिया का सबसे लंबा कवयित्री सम्मेलन घोषित किया। रिकॉर्ड बुक के प्रतिनिधि समीर सिंह ने यह प्रमाण पत्र कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे को सौंपा। इस अवसर पर संस्था संरक्षक पूर्व विधायक विनय तिवारी, वरिष्ठ नेता ज्ञान स्वरुप शुक्ल ज्ञानू महाराज, अनुराग पटेल, यतीश चन्द्र शुक्ल, नानक चंद वर्मा, डॉ. वीबी धुरिया, ब्लाक प्रमुख महेंद्र बाजपेई, डॉ. राजेंद्र सिंह पुंढीर, रामसरन, सुधीर अवस्थी, रेखा तिवारी समेत अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर कपिलश वार्षिक सम्मान भी प्रदान किए गए। कपिल देव खरे स्मृति स...