सिद्धार्थ, मार्च 17 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम पूरे विश्व को शांति, अहिंसा और करुणा का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध की क्रीडास्थली कपिलवस्तु में 3.49 करोड़ की लागत से लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए भारत पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से धनराशि स्वीकृत हो गई है। इसके बाद कपिलवस्तु में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी ही, साथ ही आकर्षण का केंद्र बिंदु भी होगा। सांसद जगदंबिका पाल ने बताया कि कपिलवस्तु के विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में निरंतर परियोजनाएं स्वीकृत हो रही हैं। इसी कड़ी में कपिलवस्तु में विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाने के उद्देश्य से 3.49 करोड़ की लागत से अब लाइट एंड साउंड सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इसके माध्यम से भगवान बुद्ध के जीवन ...