सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व वाले कपिलवस्तु को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर खास पहचान दिलाने के उद्देश्य से चल रहे विकास कार्यों की प्रगति तेज हो गई है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को कपिलवस्तु परिसर में निर्माणाधीन विभिन्न पर्यटन सुविधाओं का निरीक्षण किया। डीएम ने एमपी हॉल, गज़ीबो कैफेटेरिया गेट, इंटरलॉकिंग, स्टोन बेंच, डस्टबिन, साइनेंज साइट डेवलपमेंट और टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर सहित सभी निर्माणाधीन स्थलों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कार्यस्थल पर उपस्थित अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों से प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कपिलवस्तु न केवल ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है, बल्कि बौद्ध धर्मावलम्बियों की आस्था और भावनाओं से सीधे जुड़ा हुआ स्...