लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को कहा कि सिद्धार्थनगर स्थित कपिलवस्तु के पर्यटन विकास के लिए 6 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस रकम से आधारभूत संरचनाओं का विस्तार, पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं का निर्माण और स्थलों के संरक्षण आदि किया जाएगा। प्रदेश में बौद्ध पर्यटन निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। वर्ष 2024 में राज्य में कुल 61,47,826 बौद्ध पर्यटक पहुंचे, जिनमें से 79,418 ने कपिलवस्तु का भ्रमण किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...