लखनऊ, मई 2 -- मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे कपिल देव डीजीपी व अन्य पुलिस अफसरों से मिले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लखनऊ, प्रमुख संवाददाता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पद्य भूषण से सम्मानित कपिल देव ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है। यूपी-112 की कार्यप्रणाली को उत्कृष्ट बताया। कहा कि इसका श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरी पुलिस टीम को जाता है। यूपी पुलिस ने पिछले कुछ सालों में तकनीक के क्षेत्र में काफी तरक्की की है। पुलिस मुख्यालय एकदम कार्पोरेट आफिस की तरह लग रहा है। कपिलदेव ने शुक्रवार को यह बातें पुलिस मुख्यालय में डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी आनन्द स्वरूप, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश व अन्य पुलिस अफसरों से मुलाकात के दौरान कही। कपिलदेव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने...