सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के कपिया खालसा गांव में शीघ्र ही स्टेडियम बनेगा। इसकी कवायद शुरू भी हो गई है। राजस्व टीम ने स्टेडियम के लिए भूमि की पैमाइश भी की है। यह जानकारी राज्य सभा सांसद बृजलाल ने दी। उन्होंने बताया कि चार अगस्त को डीएम सिद्धार्थनगर डॉ.राजागणपति आर से स्टेडियम को लेकर बात हुई। मैंने तत्काल अपने गांव गुजरौलिया के प्रधान से बात की। उन्होंने तत्काल रेवन्यू अधिकारियों से बात करके मेरे गांव के दक्षिण कपिया खालसा गांव में .909 हेक्टेयर ज़मीन का भूमि-अभिलेख भेज दिया। इसके बाद चार अगस्त को ही डीएम को ग्रामीण स्टेडियम बनाने के लिए पत्र और भू-अभिलेख भेज दिया। इसके बाद पांच अगस्त को ही मौके पर जमीन की नाप हो गई। यह ज़मीन चिल्हिया-बर्डपुर रोड के पास मात्र कुछ मीटर दूर दूसरे संपर्क मार्...