बुलंदशहर, अगस्त 29 -- थाना क्षेत्र के गांव दाऊदपुर निवासी प्रदीप सोलंकी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका गांव निवासी लोगों से जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। उसके खेतों में कपास की फसल खड़ी है। गुरुवार शाम गांव निवासी ही दुर्गपाल, वासु , पंकज, सौरव ,सुमित, नितिन, निखिल खेत पर आये और कपास की फसल को उजाड़ दिया। जानकारी मिलने पर भाभी विजय व पिता ओमपाल खेत पर पहुँचे तो आरोपियों ने उनके साथ लाठी-डंडो, फरसा, जैरी से मारपीट की। शोरशराबा सुनकर बीच-बचाव को आये सतीश नीटू, प्रदीप के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान नीटू मोबाईल खेत मे गिर पडा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...