जमशेदपुर, नवम्बर 26 -- जमशेदपुर। कपाली ओपी अंतर्गत कलिंग चौक पर मंगलवार रात 10 बजे बाइक से 15-20 की संख्या में आए युवकों में से एक ने चौक पर पिस्तौल निकाल ली। हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस पहुंची, तब तक युवक फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक मौके पर दो से तीन मिनट के लिए ही रुके थे। मामले को लेकर ओपी प्रभारी धीरंजन ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा सामने आया है। हालांकि हथियार से फायरिंग नहीं की गई है, पर पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद युवकों की पहचान में जुट गई है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...