जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- कपाली ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को फरीद कॉलोनी गौसनगर में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए जेवर, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार, यह मकान मोहम्मद नसीम अंसारी का है। मंगलवार तड़के करीब चार बजे चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मकान मालिक अपने परिवार के साथ 3 नवंबर की रात लगभग 11 बजे ओडिशा के राजगाम में बारात में शामिल होने गए थे। इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाया और मकान परिसर में घुसकर दो बंद कमरों का ताला तोड़ दिया। चोर घर की अलमारी से तीन सोने की नोज पिन, तीन से चार गुल्लक, एक मोबाइल फोन, एक टैब और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वारदात के दौरान उन्होंने मकान के आंगन में रहने वाले दो किरायेदारों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया, ताकि वे शोर न ...