जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- कपाली ओपी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताज़ा मामला मंगलवार सुबह 4 बजे की है। फरीद कॉलोनी गौसनगर में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। साबरा खातून के अनुसार उक्त मकान उनके समधी मोहम्मद नसीम अंसारी का है। वह पुरे परिवार साथ 3 नवंबर की रात 11 बजे ओड़िसा राजगाम बारात में गए हुए है। इस दौरान मकान पर कोई नहीं था, चोर मकान के परिसर में आए दो बंद कमरों का ताला तोड़कर अलमारी से तीन सोना का फुल्ली, 3 से 4 गुल्लक, एक मोबाइल, एक टैब और अन्य सामान पर हाथ साफ कर चलते बने। चोर इतना शातिर थे कि मकान में रहने वाले दो किरायेदारों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि चोरी के दौरान कोई उन्हें पकड़ ना सकें। फिलहाल पुलिस मामले की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...