सराईकेला, सितम्बर 11 -- सरायकेला। कपाली ओपी अन्तर्गत वार्ड नंबर 21 हैदर फैक्ट्री के पास अपराधकर्मियों द्वारा पुर्वी सिंहभूम के आजादनगर निवासी मो0 जैद खान उर्फ प्रिंस बच्चा को गोली मार कर घायल कर दिया था. मामले पर पुलिस टीम का गठन कर गोली चालन करने के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें इरफान राशीद उर्फ चांद 20 वर्ष व मो शाहीद आफरीदी 21 वर्ष को दोनों अंसार नगर डैम डुबी चांडिल निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. एसपी ने बताया कि घटना के पश्चाच चांडिल एसडीपीओ के नेचृत्व में टीम का गठन कर छापामारी शुरू किया गया था जिसमें दोनों अरोपी गिरफ्तार किये गये और इनके पास से एक लोडेड पिस्तौल व चार जिंदा गोली बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि मामले आपसी पैसे लेन देन का है हालांकि पुलिस पुरे मामले...