सराईकेला, अक्टूबर 12 -- सरायकेला, संवाददाता। कपाली ओपी अंतर्गत डांगोडीह में अपराधी मो. इरशाद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लोडेड पिस्तौल व तीन जिंदा गोली बरामद किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कपाली क्षेत्र में पिस्तौल के साथ एक अपराधी घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर छापेमरी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर चांडिल थाना में हत्या, जान मारने की धमकी, आदित्यपुर थाना में आर्म्स एक्ट व मानगो आजाद नगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है। छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, पुअनि रंजीत कुमार सिंह, सअनि बशीर खॉ,मनोज कुमार मिश्रा, आरक्षी बिपुल कुमार तिवारी,दस्...