जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- जमशेदपुर। कपाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को कपाली स्थित एक संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान मौके से अवैध शराब की कई बोतलें बरामद की गईं। साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, विभाग को लंबे समय से इलाके में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने अचानक छापा मारकर अड्डे का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने वहां रखी अवैध देशी शराब समेत अन्य सामग्री जब्त की है।आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार दोनों संदिग्धों से नेटवर्क और सप्लाई चेन की जानकारी हासिल की जा रही है। टीम ने स्पष्ट किया कि कपाली समेत आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के ...