जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- कपाली ओपी क्षेत्र के गौसनगर फुटबॉल मैदान के पास हुई चोरी की सनसनीखेज घटना में अब पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को भी सलाखों के पीछे भेज दिया है। मां के घर में चोरी की साजिश रचने वाले बेटे राज शेख उर्फ चोट्टा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी प्रमुख आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है। पुलिस के अनुसार, सन्नु बेगम अपने पूरे परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के कांटाडीह में आयोजित चांद शाह बाबा के उर्स में शामिल होने गई थीं। इसी दौरान घर खाली होने का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जांच में सामने आया कि इस वारदात की पूरी योजना सन्नु बेगम के बेटे राज शेख ने ही बनाई थी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर का त...