जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- कपाली में मोहम्मद हुसैन की हत्या उसके ही दोस्तों ने की थी। उनके साथ बाइक को लेकर विवाद था। हत्या करने के बाद सभी आरोपी कोलकाता फरार हो गए थे। परिवार पर दबाव पड़ने के बाद वे जमशेदपुर पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या 15 अप्रैल की रात करीब 2.30 बजे की गई थी। हत्या में प्रयुक्त पत्थर और ईंट को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना ताजनगर में घटी थी। चांडिल अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की पत्नी अरीबा परवीन के बयान पर कपाली ओपी में दर्ज प्राथमिकी में मोहम्मद सहबान, साजन और अफाक को मुख्य आरोपी बनाया गया था। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद सलाउद्दीन, ...