जमशेदपुर, जनवरी 30 -- कपाली के गौसनगर फुटबॉल मैदान निवासी मोहम्मद शब्बीर आलम की हत्या के मामले में बुधवार को बस्ती के लोगों ने शव के साथ थाने के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। उनका आरोप है कि पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। बस्ती में खुलेआम नशे का कारोबार हो रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। यदि समय पर कार्रवाई होती तो शब्बीर की हत्या नहीं होती। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए। परिजनों का कहना है कि तीन युवक मोहम्मद शब्बीर आलम को घर से उठाकर ले गए थे। इसके बाद चाकू मार कर हत्या कर दी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कोवाली ओपी में मंगलवार को ही प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था। पुलिस ने अबतक कार्रवाई नहीं की है। कहीं छापामारी भी नहीं की गई। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इससे परि...