गंगापार, जून 28 -- बारा तहसील के कपारी गांव में नेशनल हाईवे से सटा सरकारी नाला संख्या 523 पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है। भारतीय मानवाधिकार परिषद के मुख्य सचिव धीरेन्द्र गुप्ता ने उपजिलाधिकारी बारा को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उक्त नाले के समीप के एक कास्तकार ने नाले पर अतिक्रमण कर उस पर प्लाटिंग व रास्ता बना लिया है। इतना ही नहीं, नाले की दिशा बदलकर उसे कपसो गांव की ओर मोड़ दिया गया है, जिससे वर्षा जल का प्राकृतिक बहाव रुककर वहीं जमा हो रहा है।शिकायतकर्ता का कहना है कि नाले की स्थिति और दिशा में हुए बदलाव का प्रमाण पास की सरकारी पुलिया से स्पष्ट देखा जा सकता है। यह भी आरोप है कि नाले की नैसर्गिक रचना को पूरी तरह बदल दिया गया है और यह कार्य स्थानीय राजस्वकर्मियों की मिलीभगत के बिना संभव नहीं हो सकता। इस मामले को जनहित का बताते हुए नाले क...