औरंगाबाद, जुलाई 16 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान कपसिया गांव में बुधवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय सुभाष कुमार महतो के रूप में हुई है। वे शिव महतो के पुत्र थे। परिजनों के अनुसार, सुभाष अपने खेत में धान की रोपनी के लिए बिचड़ा उखाड़ रहे थे। अचानक तेज बारिश शुरू हुई और इसी बीच वज्रपात हुआ। सुभाष उसकी चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। आस-पास के किसानों ने शोर मचाया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी बसंती देवी, पांच बेटियां और एक बेटा है। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की और शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की खबर मिलने ...