कटिहार, जनवरी 14 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बुधवार को प्रखंड के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत ऐतिहासिक मैदान तलवा के फुटबॉल टूर्नामेंट में कपसिया एव वारीहुसैनपुर के बीच जमकर मुकाबला हुआ। फुटबॉल टूर्नामेंट देखने के लिए हजारों की संख्या में खेल प्रेमी पहुंच कर खेल का आनंद उठाया। खेल शुरू होते ही कपसिया की टीम ने अपनी ओर से दो गोल दाग कर वारीहुसैनपुर की टीम ने अंतिम समय तक एक गोल ही दे पाया। कपसिया ने एक गोल से खिताब अपने नाम किया। इस संबंध में इफ्तेखारूज्जमा, आफताब ताज, हसन रजा ने संयुक्त रूप से कहा कि खेल काफी रोमांचक हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी ओर से खेल का प्रतिवाद दिखाए। जिससे उपस्थित खेल प्रेमियों ने खेल का खूब आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से तथा बंगाल के लोग भी हजारों की संख्या मे शामिल हुएं। हमारे ...