देवघर, मई 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसा गांव में मंगलवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध देवीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहली ओर से दर्ज प्राथमिकी में 41 वर्षीय केदार महरा ने गांव के ही प्रकाश साही और उमाकांत साही को नामजद आरोपी बनाया है। केदार महरा का आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं, दूसरे पक्ष से उमाकांत सही ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने मनोज दास, पिंटू दास, बलराम दास समेत अज्ञात पांच लोगों को आरोपी बनाया है। दोनों शिकायत में आरोप है कि विपक्ष...