मेरठ, जनवरी 10 -- यूपी में ​मेरठ जिले के कपसाड़ गांव में हुई दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण के बाद शनिवार को सियासी पारा चढ़ गया है। पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को पुलिस ने काशी टोल प्लाजा पर रोक दिया गया, जिसके बाद वहां भारी हंगामा और धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। पुलिस ने सपा सांसद राम जी लाल सुमन को काशी टोल प्लाजा से वापस लौटा दिया।​सपा सांसद रामजी लाल सुमन और विधायक धरने पर बैठे ​समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद रामजीलाल सुमन के साथ विधायक अतुल प्रधान को जैसे ही पुलिस ने टोल पर रोका, वे अपने समर्थकों के साथ वहीं जमीन पर धरने पर बैठ गए। सपा नेताओं का आरोप है कि प्रशासन विपक्ष को पीड़ित परिवार का दर्द साझा करने से रोक रहा है। उनकी मांग है कि दोषियों को तत्काल फांसी की सजा दी जाए औ...