हिन्दुस्तान टीम, जनवरी 10 -- यूपी के मेरठ में दलित महिला की हत्या कर उसकी बेटी को अगवा करने के मामले में सरधना का कपसाड़ गांव शुक्रवार को पूरे दिन सियासी आंच में तपता रहा। पीड़ित परिजन न्याय मिलने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार पर अड़े रहे। वे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने, रूबी की बरामदगी और परिवार को एक करोड़ मुआवजा की मांग कर रहे थे। तनाव की आशंका में गांव छावनी में तब्दील रहा। देर शाम 7.15 बजे प्रशासन केे 10 लाख मुआवजा, शस्त्र लाइसेंस, नौकरी और 24 घंटे में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व रूबी की बरामदगी के आश्वासन पर परिजन माने और सुनीता के शव का अंतिम संस्कार हुआ। गुरुवार सुबह कपसाड़ गांव निवासी सुनीता की फरसे से काटकर हत्या करने के बाद उनकी बेटी रूबी का कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया था। रूबी के भाई नरसी ने ग...