मेरठ, सितम्बर 24 -- हाईकोर्ट के आदेश के बाद मेरठ पुलिस प्रशासन ने जाति लिखे बैनर-पोस्टर पर कार्रवाई शुरू की है। सरधना के कपसाड़ में सम्राट मिहिर भोज के बैनर को हटाया गया, जिसके कारण दादरी महापंचायत बवाल और पुलिस पर पथराव हुआ था। दर्जनभर गांवों में लगाए इसी तरह के बैनर पोस्टर हटाए गए। जाति लिखे वाहनों को रोककर चालान किए गए। कपसाड़ के बाहर सम्राट मिहिर भोज को राजपूत जाति का दर्शाते हुए एंट्री गेट पर बैनर लगाया था। इसके बाद सलावा व अन्य गांव में इस तरह के मामले सामने आए। गुर्जर समाज से प्रतिक्रिया आने लगी और उन्होंने विरोध किया। 21 सितंबर को दादरी में गुर्जर महापंचायत का ऐलान किया गया। पुलिस-प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई। पुलिस ने महापंचायत में आने वाली भीड़ को दादरी मोड़ पर रोक दिया था। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद 22 लोग गिरफ...