जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- जमशेदपुर पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये से अधिक के ठगी मामले के आरोपी दंपति और मैक्सिस जोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इन्हें धनबाद के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से धर दबोचा। यह जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार कारे मीडिया को दी। सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी दंपति दिल्ली से तेजस राजधानी एक्सप्रेस से भुवनेश्वर जा रहा था। इसकी सूचना पर साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मंगलवार सुबह लगभग 6:30 बजे ट्रेन से उतरते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। चंद्रभूषण सिंह (32 वर्ष) बिहार क...