मेरठ, जून 9 -- मेरठ। लायंस क्लब मेरठ शिवम की इस सत्र की सभा लायन लेडी नाइट के रूप में आईएमए हाल में हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राघवेंद्र मित्तल ने की और सचिव संजीव बत्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। साथ ही कार्यक्रम के चेयरपर्सन अंजु गोयल, ममता गुप्ता रही। कार्यक्रम का थीम नारी एक रूप अनेक रहा, जिसमें नारी के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया। कोई पुलिस इंस्पेक्टर, तो कोई डॉक्टर, तो कोई वैज्ञानिक आदि नबकर आई। मौके पर समूह नृत्य भी आयोजित किया गया। इसके अलावा कपल डांस ने भी सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कई तरह के गेम भी रहे और लकी ड्रा निकाले गए। रीना, राजेश सिंघल, श्वेता मित्तल, कामना, विकास, बबीता, सुशील, सारिका, आकाश, पवन, मीरा, भारत भूषण, अनुपमा, मनीषा, शालू, नीलिमा, श्वेता, अजय, अमन, संजीव, कनिका, विनीत सभरवाल, ...