चित्रकूट, अक्टूबर 27 -- मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग में टिकरिया-मझगवां स्टेशन के बीच का मामला तड़के करीब तीन बजे धीमी रफ्तार में टूटी कपलिंग, दो घंटे ट्रैक प्रभावित कपलिंग टूटने से पीछे की तीन बोगियां हुई अलग, चालक ने ट्रेन को रोका सतना से पहुंची टीम ने बदली कपलिंग, पांच घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना 27 सीएचआई-04: कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी खड़ी एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन। 27 सीएचआई-05: कपलिंग टूटने के बाद मुसाफिरों में मचा अफरा-तफरी का माहौल। 27 सीएचआई-06: टूटी कपलिंग को दुरस्त करती रेलवे के इंजीनियरों की टीम। मानिकपुर, संवाददाता। मुंबई-हावडा रेल मार्ग में यूपी-एमपी की सीमा पर टिकरिया-मझगवां रेलवे स्टेशन के बीच रविवार की आधी रात के बाद गुजर रही एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे वाली तीन बोगियां कपलिंग टूटने से अलग हो गई। गनीमत रह...