भागलपुर, जुलाई 27 -- जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन अंतर्गत श्रीरामपुर कोठी गांव के पास शनिवार की सुबह डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी की बोगी कपलिंग खुलने से अलग हो गई। यह घटना सुबह 9:28 बजे पोल संख्या 320/32 के समीप हुई, जब कोयला लदी मालगाड़ी जमालपुर की ओर से आ रही थी। कपलिंग खुलने से ट्रेन की बोगियां बीच रास्ते में रुक गईं, जिससे कुछ देर के लिए रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि रेलवे की मुस्तैदी ने स्थिति को संभाल लिया। तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर मात्र आठ मिनट में कपलिंग को दोबारा जोड़ दिया। सुबह 9:36 बजे के करीब पूरी मालगाड़ी को सुरक्षित रूप से अकबरनगर रेलवे स्टेशन लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह एक सामान्य तकनीकी खामी थी, जिसे समय रहते सुधार लिया गया। इस दौरान कोई यात्री ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। स्टेशन मास्टर संजय कुमार ने ...