सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी जंक्शन से पश्चिम कपरौल गुमटी के पास मंगलवार की सुबह जख्मी व बेहोशी की हालत में एक युवक को स्थानीय लोगों ने देखा। जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के पिपरारी गांव निवासी उमन मंसुरी के 17 वर्षीय पुत्र अरमान मंसुरी के रूप मे की गयी है। जानकारी के अनुसार कपरौल गुमटी के आसपास घास काटने गयी कुछ महिलाओं की नजर गुमटी के पास झाड़ी मे पड़े युवक पर पड़ी। जिसके बाद उसने हल्ला किया। आवाज सूनकर बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग वहां एकत्रित हुए। बाद मे लोगो ने बेहोशी की हालत मे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। युवक की पाकेट से मिले कागजात से उसकी पहचान की गयी। पहचान के बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर जख्मी के पिता सप...