मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के बाईपास में बन रहे कपरपूरा रेल ओवरब्रिज (आरओबी) की ढलाई के पहले रविवार से लोहे की छड़ बांधने का काम शुरू किया गया। इसके पहले निर्माण कंपनी पटना हाईवे प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लोगों ने शुक्रवार को शटरिंग का काम पूरा करा लिया। निर्माण कंपनी के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक तिवारी ने बताया कि रेलवे से जैसे-जैसे ब्लॉक मिलता जा रहा है, कार्य को तेज गति से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। यही कारण है कि महज दस दिनों में शटरिंग का काम पूरा कर रेनफोर्समेंट (छड़ बांधने) का काम भी एक चौथाई पूरा कराया जा चुका है। इसे 15 जून तक पूरा करा लेने का लक्ष्य है। इसके दो या तीन दिन बाद सड़क की ढलाई का काम शुरू किया जाएगा। इसे भी हर हाल में 20 जून के पहले पूरा करा लेने के लिए अधिक मा...