मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कपरपुरा-कांटी स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह करीब 7.49 मिनट पर ओएचई टूट गया। इससे 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसटी एक्सप्रेस कपरपुरा स्टेशन के होम सिग्नल पर रुक गयी। इसकी जानकारी कंट्रोल को दी गयी। इसके बाद आननफानन में रेलवे ने परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया। वहीं टूटे ओएचई को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ। दोपहर 12.12 बजे इलेक्ट्रिकल विभाग के फिटनेस के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इससे पहले तत्काल मरम्मत कर 10.10 बजे से 10.45 बजे तक जंक्शन से 63311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर, 63314 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर और 15215 इंटरसिटी एक्सप्रेस को मोतीपुर के लिए रवाना किया गया। इसके बाद 10.45 से ट्रेनों का परिचालन रोककर तार की मरम्मत शुरू की गई, जो 12.12 बजे पूरा हुआ। मालूम हो कि हाल के दिनों म...