मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मधौल-सदातपुर बाईपास के कपरपुर आरओबी पर गर्डर चढ़ाने का काम शुरू हो चुका है। शनिवार को दो और गर्डर चढ़ाए गए। इसको लेकर रेलवे ने पहले से ही तीन घंटे की ट्रैफिक एंड पावर ब्लॉक की अनुमति दे रखी हुई है। ब्लॉक के कारण दोपहर 01.45 से शाम 04.50 बजे तक मुजफ्फरपुर-कांटी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ। इस कारण एक मेमू ट्रेन का परिचालन कांटी तक औए दूसरे का कांटी से परिचालन हुआ। ब्लॉक के कारण 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज और 63345 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू के परिचालन मुजफ्फरपुर-कांटी के बीच रद्द रहा। 63309 मेमू दोपहर 03.57 बजे कांटी से नरकटियागंज के लिए खुली। वहीं, 63342 मेमू नटरकटियागंज से खुलकर दोपहर 01.56 बजे कांटी स्टेशन पहुंची। वहीं, रविवार को देर रात ...