मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-77) के मधौल से लेकर पहाड़पुर तक बनने वाले बाईपास पर अब जल्द ही गाड़ियां सरपट दौड़ने लगेंगी। इसके निर्माण की अंतिम बाधा कपरपुरा आरओबी का काम गुरुवार दोपहर से शुरू हो गया। पहले दिन दो गर्डर चढ़ाए गए। आरओबी का निर्माण करा रही कंपनी के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक तिवारी ने बताया कि गर्डर चढ़ाने के लिए रेलवे ने दोपहर 1.45 बजे से तीन घंटे का ब्लॉक दिया था। ब्लॉक चालू करने में देरी के कारण गर्डर चढ़ाने का काम 2.20 बजे पर शुरू हो पाया। निर्धारित समय 5.20 मिनट से आधे घंटे पहले ही दो गर्डर को ऊपर चढ़ाकर उनकी बाइंडिंग का काम पूरा कर लिया गया। अब शनिवार को दूसरे लेन में दो गर्डर को चढ़ाया जाएगा। वहीं, तीन और चार नंबर लेन में गर्डर सोमवार तक चढ़ाया जा सकेगा। इ...