मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के बाइपास में बन रहे कपरपुरा रेल ओवरब्रिज (आरओबी) पर ढलाई का काम शनिवार से शुरू हो गया। इसके साथ ही 17 किमी लंबे बाइपास की अंतिम बाधा भी दूर हो गई है। अब लोगों को एनएच 77 के इस हिस्से पर सरपट गाड़ियां दौड़ाने का सपना पूरा होता दिख रहा है। परियोजना पर काम कर रही पटना हाईवे प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक दीपक तिवारी ने बताया कि दो लेन की ढलाई का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया। अगले चार दिनों में चारों लेन में ढलाई का काम पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए रेलवे से समन्वय बनाते हुए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके पहले ब्लॉक मिलने पर दस दिनों में छड़ बांधने का काम पूरा किया गया था। वहीं, एनएचएआई के पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि ढलाई...