बिहारशरीफ, अप्रैल 18 -- ग्रामीणों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों व आग से बचाव की दी जानकारी हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के कई गांवों में चलायी गयी जागरूकता अभियान फोटो 18हिलसा02-हिलसा में अग्नि सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी हिलसा, निज प्रतिनिधि। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत हिलसा थाना क्षेत्र के हरिबिगहा, कामता सामुदायिक भवन, इंदौत समेत अनुमंडल क्षेत्र के कई स्थानों पर अग्निशमन टीम ने आग से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को जानकारी दी। अग्निशमन पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि किचेन में हमेशा सिलेंडर खड़े रखें, कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं बल्कि जमीन पर लुढ़कें अथवा कंबल लपेटकर आग बुझाए, खाना बनाते समय चूल्हे पर रखे गर्म बर्तन पल्लू से नहीं पकड़े, चूल्हे पर उबलते हुए चाय व दूध को छोड़कर किचन से बाहर नहीं जाए, ...