अमरोहा, अप्रैल 30 -- लग्न की दावत में कपड़ों पर खाना गिरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस भी पहुंच गई। दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं। नगर के मोहल्ला होली वाला झकड़ी रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में लग्न की दावत चल रही थी। रिश्तेदारों एवं मेहमानों की खातिरदारी की जा रही थी। इस दौरान प्लेट का खाना एक मेहमान के कपड़ों पर गिर गया। इसे लेकर कहासुनी के बीच मारपीट हो गई। जमकर लात-घूंसे चले। कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस कुछ लोगों को पकड़ कर अपने साथ कोतवाली ले आई। थोड़ी देर के बाद ही कोतवाली में काफी भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास किया जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...