नोएडा, जुलाई 7 -- आरोपी के पास से चोरी की रकम बरामद कैमरे में रुपये निकालते कैद हो गया था नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। डीएलएफ मॉल में कपड़ों के स्टोर से एक लाख 58 हजार रुपये की नकदी चुराने वाले कर्मचारी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की पूरी रकम बरामद हो गई। सेक्टर-20 थाने में दी शिकायत में स्टोर के सहायक मैनेजर शैलेश रावत ने बताया कि तीन जुलाई को रात दस बजे उन्होंने स्टोर बंद किया। इससे पहले दिन की कमाई के एक लाख 58 हजार 940 रुपये ड्रावर में रखे। इसका विवरण डायरी में नोट किया। चार जुलाई को सुबह दस बजे के करीब वह स्टोर पर आए और बैंक में रकम जमा करने के लिए ड्रावर खोला तो रुपये गायब थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि चार जुलाई को स्टोर में काम करने वाला सोनू सैनी ड्रावर से रुपये निकालकर ले गया है। मामले की ...