बागपत, मई 19 -- नगर की दिल्ली रोड स्थित एक रेडिमेड कपड़े के शोरुम में नकब लगाकर चोरों ने लाखों के कपड़े चोरी कर लिए थे। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। नगर की बिनौली रोड निवासी प्रदीप कुमार का नगर में दिल्ली रोड पर रेडिमेड कपड़ों का न्यूमैरों के नाम से शोरुम है। 11 मई की रात चोरों ने उसमें नकब लगाकर लाखों के कीमती कपड़े चोरी कर लिए थे। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपी सावेज व चांद निवासीगण बड़ौत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए कपड़ें बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...