सहारनपुर, नवम्बर 16 -- सहारनपुर। कोर्ट रोड पुल के पास कपड़ों की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। गनीमत रही कि दुकान स्वामी और आसपास के लोगों ने खुद ही समय रहते दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से पूर्व ही आग को बुझा लिया। नहीं तो आग में लाखों रुपये कपड़े जलकर राख हो सकते थे। आग लगने की वजह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना रविवार की शाम की है। बताया जाता है कि कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पुल के पास कपड़ों की दुकान है, जिसमें अचानक आग लग गई। इससे क्षेत्र में एक बार को अफरा-तफरी मच गई। दुकान स्वामी ने पड़ोसी दुकानदारों की मदद से आग को समय रहते बुझा दिया। लोगों ने दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया था। अगर आग विकराल रूप लेती तो लाखों रुपये कपड़े जलकर राख हो सकते थे। इसके साथ ही आसपास की दुकानों में भ...