मुजफ्फरपुर, जून 22 -- बंदरा, एक संवाददाता। पियर थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का कपड़े से मुंह बांध कर उसी के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सनसनीखेज मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा और दूसरी तरफ फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को किशोरी अपने घर में अकेली थी। उसे परिजन अपने-अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर गये हुए थे। लड़की को अकेला पाकर उसके पड़ोस में अपने ननिहाल में रह रहे 19 वर्षीय युवक मुबारक उसके घर में घुस आया और घर को बंद कर लड़की का मुंह कपड़ा से बांध दिया और फिर उसे हवश का शिकार बनाया। संयोग से मौके पर पीड़िता का भाई पहुंच गया। घबराये दुष्कर्म के आरोपित मुबारक ने उसके साथ मारपीट कर भा...