मेरठ, नवम्बर 17 -- सरधना मोहल्ला जगमोहन नगर में रविवार दोपहर रस्सी पर कपड़े सुखाने को लेकर दो पक्षों की महिलाएं भिड़ गई। जमकर लात घूसे व लाठी-डंडे चले। एक पक्ष से दो महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराया। पीड़ित पक्ष ने घटना की तहरीर दी। वकीला पत्नी रशीद ने तहरीर देते हुए बताया कि उनके लेंटर के सरियों पर कपड़े सुखाने की रस्सी बंधी है। रविवार को पड़ोस की महिला ने रस्सी पर बिना पूछे कपड़े सुखाने शुरू कर दिए। आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। वकीला का आरोप है कि दूसरे पक्ष की महिलाओं ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान उनका हाथ टूट गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए और बीच-बचाव किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को सीएचसी सरधना ले जाकर उपचार कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...