मेरठ, नवम्बर 20 -- हस्तिनापुर। नगर में पंजाब नेशनल बैंक के सामने दर्जी मार्केट में एक दर्जी द्वारा सिलाई करने से मना करने पर ग्राहक ने उस पर कैंची से वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने थाने पर दो लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित संजय निवासी ग्राम लतीफपुर ने बताया कि उसकी हस्तिनापुर में पंजाब नेशनल बैंक के सामने दीपक लेडीज टेलर के नाम से दुकान है। 18 नवंबर को उनकी दुकान पर दो युवक बंटी निवासी ग्राम चेतावाला व अंकित निवासी ग्राम माखननगर कपड़े सिलवाने आए थे और तैयार कपड़े 25 नवंबर तक मांग रहे थे। ज्यादा कार्य होने की बात कहकर उसने 25 नवंबर तक तैयार कपड़े देने में असमर्थता जताई। इस पर दोनों युवक भड़क गए और उसके काउंटर पर रखी कैंची को उसके सिर में कई वार किए। गनीमत रही क...