देहारदून, जुलाई 7 -- उत्तराखंड के देहरादून स्थित पटेलनगर क्षेत्र में एक महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई। यहां महिला का रेप किया गया और उसे बुरी तरह पीटा गया जिससे उसकी कमर की हड्डी टूट गई। गंभीर रूप से घायल महिला का देहरादून अस्पताल के आईसीयू में उपचार चल रहा है। पीड़िता की माता की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि एक महिला ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी विवाहित बेटी उनके साथ रहती है। बीते तीन जुलाई की रात करीब दो बजे अनस उसकी बेटी के कमरे पर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया। उसकी बेटी ने दरवाजा खोल दिया। आरोप है कि अनस जबरन उनकी बेटी के कमरे में घुस गया और पीड़िता से दुष्कर्म किया और कपड़े फाड़ दिए। विरोध कर...