नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने शुरुआती वक्त में काफी राउडी अंदाज में जिया करते थे। आए दिन उनके किसी ना किसी से झगड़े हो जाते थे और फिर गैंगवॉर जैसी सिचुएशन्स बन जाया करती थीं। इस सबमें कई बार अजय देवगन ने जहां दूसरे लड़कों को पीटा, तो कुछ मौके ऐसे भी रहे जब उनकी बुरी तरह पिटाई हुई थी। एक हालिया इंटरव्यू में अजय देवगन ने इस बारे में बताया कि मुंबई की सड़कों पर एक बार उनकी बुरी तरह पिटाई हुई थी। एक-दो नहीं टोटल 50 लड़कों ने उन्हें पीटा था और उनकी हालत खराब हो गई थी। लेकिन उन्होंने अपने ही अंदाज में उन सभी से बदला भी लिया।50 लोगों ने मिलकर बुरी तरह पीटा अजय देवगन ने बताया, "यह जो जगह है, आज मैं आपको बताता हूं कि इस जगह पर मुझे बहुत मार पड़ी है। एक बार मेरा यहां झगड़ा हो गया था। यहां कॉलोनी के नहीं बाहर के लोग थे, कुछ 4-...